
Faridabad: जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास करता आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने सेक्टर- 7 और सेक्टर-10 के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 10-10 आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्मार्ट कक्षाओं के निर्माण का टेंडर जारी किया है। पंचकूला के शिक्षा सदन में हुई बैठक में दोनों स्कूलों में लगभग 10-10 नई कक्षाओं के लिए 2 करोड़ रूपये से अधिक का बजट जारी किया गया है। यह निर्माण कार्य अगले एक वर्ष की अवधि तक पूरा हो जाएगा।
जिन स्कूलों में यह कार्य किया जाना है। वह दोनों ही स्कूल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक में स्थित है। बल्लभगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के दो स्कूलों में नई कक्षाएं बननी है। इसके अलावा इसमें एक अत्याधुनिक लैब भी बनना है। इसके अलावा वर्तमान जिले में तीन पीएम श्री स्कूल भी शुरू किए गए है। जो वर्तमान सत्र से ही प्रवेश देना शुरू कर देंगे।
बता दें, सेक्टर- 7 के राजकीय स्कूल में कक्षाओं के निर्माण के लिए अनुमानित राशि 1.09 करोड़ रूपये जारी की गई है। वहीं सेक्टर- 10 के राजकीय स्कूल के लिए अनुमानित राशि 1.14 करोड़ रूपये जारी किया गया है। फिलहाल फरीदाबाद जिले में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की कुल संख्या 72 है। जबकि हाई स्कूलों की संख्या 21, मिडिल स्कूलों की संख्या 39, प्राथमिक स्कूलों की संख्या 238 है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…