सूरजकुंड मेला परिसर में फूड कोर्ट और वीआईपी गेट के आसपास 100 नई झोपड़ियां बनेंगी। मेला परिसर के निचले हिस्से में छत्तीसगढ़ गेट की ओर पहले से बनी 121 झोपड़ियों को भी फूड कोर्ट परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। वहां एक बड़ी चौपाल बनाने की तैयारी कर ली गई है। करीब तीन करोड़ की लागत से सूरजकुंड मेला परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रोशनी की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से इस योजना के तहत तैयारी कर ली गई है।
आपको बता दें कि 36वें सर्जकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में 3 फरवरी से 19 फरवरी तक आए कई हस्तशिल्पियों ने छत्तीसगढ़ गेट की ओर बनी झोपड़ी के आवंटन पर नाराजगी जताई थी। इस क्षेत्र में बहुत कम पर्यटक आते हैं। ऐसे में उनकी कृतियां बिक नहीं सकती थीं। ऐसे कई कारीगरों ने आवंटित झोपड़ियों में अपना माल प्रदर्शित नहीं किया। मेला परिसर में जहां-जहां हस्तशिल्प को जगह मिली, वहां-वहां सामान लगा दिया गया।
हस्तशिल्पियों की यह समस्या आमतौर पर देखने को मिलती थी। साथ ही पर्यटन निगम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव व प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज कुमार के समक्ष भी मामला उठाया गया था। दोनों ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था। अब पर्यटन निगम ने सुधार की तैयारी कर ली है। मेला परिसर में नई चौपाल बनाई जाएगी। अब दर्शन दीप की क्षमता पांच हजार होगी। दरअसल, अब तक वीआईपी गेट के पास बनी मुख्य चौपाल में करीब 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। अगर दर्शक ज्यादा हो जाते हैं तो पुलिस को व्यवस्था संभालने में मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा पिछले वर्षों में कई बार हुआ है। इससे अब पर्यटन निगम मेले के दौरान सामने आई कमियों से सीख लेकर बेहतरी की तैयारी में जुट गया है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…