ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा चालू हो गया है। साथ ही फरीदाबाद और दिल्ली को जोडऩे के लिए बन रही लिंक रोड का काम भी 65 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इस पर यात्रा अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली के डीएनडी से शुरू होने वाली इस लिंक रोड का एक हिस्सा, जो फरीदाबाद शहर को मंडकोला में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ता है, पूरा हो चुका है। एक्सप्रेसवे और कनेक्टिविटी सुविधाओं ने ग्रेटर फरीदाबाद के प्रभुत्व को बढ़ा दिया है और यह तेजी से विकास देख रहा है।
आपको बता दे कि रियल एस्टेट कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बेहतर कनेक्टिविटी से इस जगह की सूरत बेहतर होगी। 59 किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन लिंक एक्सप्रेसवे को तीन हिस्सों में बांटकर बनाया जा रहा है। पहला हिस्सा डीएनडी फ्लाईओवर से जैतपुर पुस्ता रोड तक करीब नौ किलोमीटर लंबा है। दूसरा हिस्सा जैतपुर से फरीदाबाद तक 24 किमी लंबा है। यहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का तीसरा हिस्सा 26 किमी लंबा है। फरीदाबाद में बन रहे इस लिंक रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए दिल्ली में डीएनडी और कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड के पास दो एंट्री-एग्जिट पॉइंट होंगे। फरीदाबाद से भी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होगा। इससे एक्सप्रेस-वे पर फरीदाबाद से रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं आपको बताते चले लिंक रोड डीएनडी फ्लाईओवर के पास महारानी बाग से शुरू होकर कालिंदीकुंज में नहर के किनारे फरीदाबाद तक जाएगी। यह दिल्ली में सात किलोमीटर एलिवेटेड होगा। फरीदाबाद सेक्टर-37 के पास बाइपास रोड से इसकी कनेक्टिविटी होगी। यहां से इसे बल्लभगढ़ के कैल गांव तक बनाया जाएगा। इसमें कैल गांव के पास एक इंटरचेंज बनाया जा रहा है, जिसके जरिए इसे दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। साथ ही केएमपी एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल दिल्ली क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…