
योजना पर अमल हुआ तो हरियाणा रोडवेज की बसें फरीदाबाद से सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए चलेंगी। यह सेवा मंझावली पुल पर शुरू की जाएगी। यह दावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया है, उन्होंने कहा कि नोएडा और फरीदाबाद के बीच बसें चलाने के संबंध में यूपी सरकार से आधिकारिक समझौता होगा, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मंझावली पुल बनने के बाद नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाएगी। मंझावली पुल अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएगा, जिसके बाद दोनों शहरों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दे कि फरीदाबाद के लोगों को नोएडा जाने के लिए पहले बदरपुर बॉर्डर जाना पड़ता है। वहां से फिर नोएडा जाने वाली बस पकड़नी पड़ती है। सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को दो से तीन स्थानों पर बसें बदलकर पहुंचना पड़ रहा है। यमुना नदी पर बन रहे ब्रिज से इन शहरों की नजदीकियां बढ़ सकती हैं। वर्तमान में लोगों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे और कालिंदी कुंज होते हुए ग्रेटर नोएडा जाना पड़ता है।
आपको बताते चले कि अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। नई सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद 20 से 25 मिनट में फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचना संभव होगा। ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मथुरा और आगरा की ओर जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…