सिंचाई विभाग ने ढाई करोड़ रुपये की लागत से बल्लभगढ़-पियाला हाईवे के किनारे दादा-पोता साइकिल ट्रैक बनाया है, लेकिन लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल नहीं करने से इस पर काई जमा होने लगी हैं। यहां कोई पैदल या साइकिल चलाने नहीं आता। इसे देखने से ऐसा लगता है कि यह योजना सही उद्देश्य की पूर्ति नहीं कर रही है।
आपको बता दे कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग से बल्लभगढ़-पियाला हाईवे के साथ साहूपुरा के पास सेक्टर-2 से 64-62 तक साइकिल ट्रैक बनाने की योजना बनाई है। सरकार ने तैयार प्लान को मंजूरी दी और राधेश्याम नाम के एक ठेकेदार को टेंडर देकर उसका टेंडर बनवा दिया। यह दिसंबर-2022 में बनकर तैयार हो गया था। मकसद था कि दादा-दादी इस ट्रैक पर टहलने जाएं। इसलिए इसका नाम दादा पोटा ट्रैक दादा-पोता गया रखा गया।
युवा सुबह-शाम साइकिल चलाकर अभ्यास करते हैं। इसके दोनों ओर अच्छे पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी ट्रैक का उद्घाटन किया। ट्रैक बनने के बाद यहां न तो दादा-दादी टहलने जा रहे हैं और न ही यहां युवा साइकिल चला रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि इस योजना पर ढाई करोड़ रुपए बर्बाद किए गए। अब लगता है कि योजना बनाते समय कहीं न कहीं चूक हो गई है। योजना तैयार करते समय कोई सर्वे नहीं किया गया कि लोग यहां दर्शन करने आएंगे या नहीं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…