फरीदाबाद से गुजरने वाली बाइपास की सड़क को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके अधीन सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर-8 के पास करीब डेढ़ महीने में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के अधीन अंडरपास का निर्माण हो जाएगा। इसके लिए सेक्टर-8/9 डिवाइडिंग रोड से उतार-चढ़ाव का काम भी शुरू हो गया है। वहीं यहां से सेक्टर-75, 76, मिर्जापुर, नीमका आदि गांवों के हजारों लोग गुजरते हैं और इसके बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को सुगमता होगी।
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-8 के पास सेक्टर-75 की ओर जाने वाली सड़क का प्रावधान अंडरपास प्रोजेक्ट में नहीं था। सेक्टर के लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अंडरपास बनाने की अनुरोध की थी। जिसके बाद अंडरपास बनाने का काम यहां शुरू किया गया। तेज गति से मुख्य सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, अब इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। बीच का हिस्सा अगले एक से डेढ़ महीने में बनकर पूरा होने की उम्मीद है।
निर्माण के बाद सेक्टर-75 से सेक्टर-8 आने-जाने वाले लोग इसका प्रयोग कर सकेंगे। ऊपरी हिस्से के काम में अभी समय लगेगा। अंडरपास बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-8 के साथ ही 75, 76, मिर्जापुर, नीमका आदि गांवों के लोगों को सुविधा होगी। एनएचएआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अंडरपास पर काफी काम किया गया है। बाकी का काम एक से डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
डीसी व स्मार्ट सिटी के सीईओ विक्रम सिंह ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के चल रहे विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को सुचारू रूप से कराया जाए। बैठक में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के डीजीएम अरविंद सिंह, डीजीएम कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…