फरीदाबाद : लॉक डाउन के कारण ऐसे कई इलाके है जहां पशु पक्षी भूखे प्यासे दिखाई देते है ।लेकिन उनकी भूख प्यास को मिटाने के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे है उन्हीं में से एक है पीपुल फॉर एनिमल ट्रस्ट जो निरंतर सेवा कर रहे है ।
कैसे घर रह कर प्यास भुजा सकते है , पशु पक्षियों की ?
यदि आप भी चाहते है कि इस लॉक डाउन में भी अपने आस पास के पशु पक्षियों की भूख प्यास मिटा कर पुण्य कमाएं तो आप अपनी छतों पर बर्तन में पानी और खाना रख सकते है ।बिल्ली बंदर इत्यादि पशु और अन्य पक्षी छत पर आके उसे ग्रहण कर सकते है । इससे उनकी प्यास भूज सकती है ।
लॉकडाउन में, एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट, फरीदाबाद की टीम ने फरीदाबाद शहर में स्थित अरावली के जंगल में निराश्रित बंदरों के लिए विभिन्न टबों में पानी भरा और उनकी प्यास भुजाई । वहां पर बंदर पानी न होने के कारण व्याकुल थे। लेकिन ट्रस्ट ने इन जानवरों की आज प्यास भुजाके पुण्य कमाया।
लेकिन आप अपने घरों कि छत पर किसी बर्तन में पानी भर कई पशु पक्षी की प्यास भुजा सकते है ।इस लॉक डाउन की स्थिति में भी कार्य कर सकते है जिससे प्यासे पशु और पक्षी की प्यास भूज सके । बेजुबान पशु पक्षी की इस तरह मदद कर पुण्य कमाया जा सकता है।
शहर की जनता को बहुत जल्द सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलने वाला है।…
शहर के जो लोग सफ़र करने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल करते है यह…
प्रदेश के जो बच्चे छठी से 8वीं तक की कक्षा में पढ़ते है यह खबर…
प्रदेश के जो लोग BPL राशन कार्ड धारक है यह खबर उनके लिए बड़ी ही…
प्रदेश के जो लोग नमो भारत ट्रेन से सफ़र करना चाहते है, यह खबर उनके…
शहर की हजारों महिलाओं के लिए यह खबर बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि अबसे…