
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के ग्राम प्रहलादपुर माजरा डीग में महिलाओं ने देसी घी बेचने के बहाने घर में घुसकर एक परिवार को बेहोश कर सोने के गहने व एक लाख रुपये उड़ा लिये। सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव प्रहलादपुर माजरा डीग निवासी राहुल ने बताया कि नौ मई की शाम करीब साढ़े चार बजे वह, उसकी मां वेदवती व भाभी सुजाता घर पर थे। तभी तीन महिलाएं घी बेचने के बहाने उसके घर में घुस गईं। उन महिलाओं ने उन्हें एक बर्तन में घी दिखाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि घी की गंध से घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद युवतियां उसके घर से सोने चांदी के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गयीं। राहुल ने बताया कि पहले वह अपने स्तर पर महिलाओं की तलाश करता रहा। अब पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिलाएं कार में आई थीं। उसने पुलिस को अपनी कार का नंबर दिया है। थाना सदर प्रभारी महेंद्र का कहना है कि जल्द ही कार के नंबर से आरोपी महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…