अब बहुत जल्द ही प्रदेश के करीब 35 हजार दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इनमें 15 हजार सरकारी और करीब बीस हजार निजी क्षेत्र की नौकरियां होंगी। हरियाणा के विकलांग व्यक्तियों के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने सोमवार को ई-कॉमर्स कंपनी आमेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस कंपनी द्वारा हरिन के करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्यकुशलता के हिसाब से रोजगार दिया जाएगा। जल्द ही ‘यूथ फॉर जॉब’ कंपनी को लेकर राज्य सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया जाएगा, जिसके तहत यह कंपनी 10 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।
आपको बता दे कि हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में करीब सौ कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद कई कंपनियों ने नौकरी देने का आश्वासन दिया है। अमेजन और यूथ फॉर जॉब ने एक कदम आगे बढ़कर दिव्यांगजनों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एमओयू को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मक्कड़ ने कहा कि अमे ने पहले चरण में गुड़गांव, मानेसर और फरीदाबाद में 1500 मूक-बधिर लोगों को नियुक्त करने का फैसला किया है. नियुक्ति से पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौकरी के दौरान दिव्यांगजन के स्थान पर बैक एंड पर कम्प्यूटर आपरेटर या स्टोर रूम में कार्य करेंगे।
शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…
प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…
इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…
अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…