
फरीदाबाद के अधिकांश पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। इसका कारण कोई घटना नहीं, बल्कि राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का एक निर्देश है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोटे और भारी पेट वाले पुलिसकर्मियों को अब थानों और चौकियों पर तैनात नहीं किया जाएगा। इसके बाद अब कोई योग करने लगा है तो कोई जिम की तैयारी कर रहा है। कई लोगों ने वेट लॉस एक्सपर्ट की मदद लेने का फैसला किया है। गौरतलब है कि फरीदाबाद में कई ऐसे पुलिसकर्मी चौक-चौराहों, दफ्तरों, थानों और चौकियों पर ड्यूटी करते मिल जाएंगे, जिनका वजन ज्यादा है या उनका पेट मोटा है। उधर, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मोटे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को गृह विभाग को लिखित निर्देश जारी कर कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ रहा है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए। पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस का ध्यान रखें क्योंकि क्राइम कंट्रोल के लिए यह जरूरी है।
बता दे कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऐसी होती है कि कई बार उन्हें न तो समय पर खाना मिलता है और न ही आराम करने का मौका मिलता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अनियमित जीवनशैली ठीक नहीं है। इससे उन्हें हाई बीपी और डायबिटीज हो जाता है। पुलिस विभाग में लोगों के इस तरह की बीमारियों के शिकार होने की शिकायतें आती रहती हैं।
वहीं हर सोमवार को सेक्टर-30 पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की परेड होती है। इसके बाद पुलिसकर्मी वीआईपी, दैनिक ड्यूटी और अपराधियों को अदालत में पेश करने में जुट जाते हैं। इन सबके बीच पुलिसकर्मी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…