हरियाणा चुनाव से एक साल पहले हरियाणा में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बात मजबूती से रखने की तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रदेश भर में सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। फरीदाबाद से प्रदीप धनखड़ और पलवल से कुणाल सौरोट जिलाध्यक्ष बने हैं। यह नियुक्ति हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के अध्यक्ष और सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने की है।
फरीदाबाद के सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष बनाए गए प्रदीप धनखड़ ने छात्र राजनीति से कांग्रेस के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी, उन्हें दीपेंद्र हुड्डा का करीबी बताया जाता है। वह एनएसयूआई में रहे हैं। प्रदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के कार्यों को मजबूती से जनता के सामने रखा जाएगा। केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की खामियों को सोशल मीडिया पर उजागर करेंगे।
गरीबों के राशन कार्ड और बुजुर्गों की पेंशन कम करने के लिए भाजपा-जजपा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को हथियार बनाया है। यह पीपीपी नहीं है, यह एक पारिवारिक अपसेट लेटर है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मोहम्मद इस्राइल चौधरी ने अंधारोला, मीठाका आदि में लोगों को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस की सरकार बनी तो लोगों को पीपीपी और संपत्ति पहचान पत्र जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। यह व्यवस्था समाप्त की जाएगी। मौके पर जाकिर अंगरोला, वहीद पवसर, दीनू हथीन, अकरम गुरसर, साजिद अकील अंधारोला सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…