Categories: Faridabad

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है हर महीने, पर निकलता कोई सकारात्मक परिणाम

हर माह होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को होगी। हर माह प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। बैठक में मुद्दे तो उठते हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। इस वजह से बैठक से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल रहा है। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत सबके सामने है। कई बार यह भी चर्चा होती है कि हर बार बैठक में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बदल जाते हैं। नए कर्मचारी व अधिकारी को नहीं पता कि पिछली बैठक में क्या हुआ था। इसलिए वे अद्यतन जानकारी प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं।

 

इसलिए बैठक जरूरी है

बता दे कि बैठक का उद्देश्य सड़कों पर चलने वाले चालकों के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना है। इस बैठक में जो मुद्दे किसी भी विभाग में दिखाई दे रहे हैं उन्हें उठाया जाता है। यानी जिन कमियों की वजह से हादसे हो रहे हैं, उन्हीं पर फोकस किया जा रहा है। जिला उपायुक्त संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को कमियों को दूर करने के निर्देश देते हैं। निजी संस्थानों के अधिकारी भी अपने सुझाव रखते हैं। बैठक के लिए एनएचएआई के अलावा जिले में जिला उपायुक्त, अपर उपायुक्त नगर निगम, एचएसवीपी, लोक निर्माण। विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के संस्थापक और हरियाणा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह इसके सदस्य हैं।

 

ये मुद्दे हर बार सामने आते हैं

जलजमाव, सीवर जाम, जर्जर सर्विस रोड, सड़कों पर अंधेरा, जेब्रा क्रॉसिंग नदारद, हाईवे व सड़क किनारे अतिक्रमण, सड़क पर गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर सख्ती, सड़कों पर बेसहारा पशु, फुटपाथ पर अतिक्रमण, हाइवे पर टूटी ग्रिल और वहां अवैध कट लगाए गए हैं। उधर, हरियाणा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह का कहना है कि बैठक का मकसद साबित नहीं हो रहा है। यहां उठाए गए मुद्दों को संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। जिला उपायुक्त को इस संबंध में सख्त कदम उठाना चाहिए। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेंद्र गहलावत का कहना है कि बैठक में उठाए गए मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा की गई। समस्या का समाधान नहीं होने पर लोग परेशान हो जाते हैं।

nitin

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago