ग्रेटर फरीदाबाद में अधूरी पड़ी मास्टर रोड को पूरा किया जा रहा है। इससे यहां रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिल रही है। पिछले साल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-84-89 के डिवाइडिंग मास्टर रोड पर जमीन का कब्जा लिया था। यहां कुछ जमीन पर किसान खेती कर रहे थे और कुछ खाली पड़ी थी। अब इस जमीन पर करीब 700 मीटर मास्टर रोड का निर्माण किया जा रहा है। इससे ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84, 85, 86, 87, 88, 89 को 75 मीटर पेरिफेरल रोड और मंझावली रोड से सीधे जोड़ा जाएगा। अब पक्की सड़क बना दी गई है। अभी डिवाइडर बनना बाकी है और लाइटें लगाई जाएंगी।
आपको बता दे कि जमीन अधिग्रहण के बाद अधिकारी ध्यान नहीं देते। इस वजह से किसानों ने कब्जा नहीं छोड़ा है। इस जमीन पर भी कई साल से किसानों का कब्जा था। कई किसानों ने अपनी जमीन से मिट्टी हटवा दी। इस वजह से यहां गड्ढे हो गए हैं। HSVP को काफी खुदाई करनी पड़ी है। इसमें लंबा समय लगता है।
आपको बता दे कि ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले सुमेर खत्री के मुताबिक ग्रेटर फरीदाबाद में छह कनेक्टिविटी अभी अधूरी है। विभिन्न कारणों से एचएसवीपी भूमि पर मास्टर रोड का निर्माण नहीं कर सका। सभी कनेक्टिविटी पूरी होने पर राहत मिलेगी। किसानों द्वारा अधिग्रहण नहीं किए जाने के कारण कई स्थानों पर मास्टर रोड का निर्माण नहीं हो सका। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इस मुद्दे को विभिन्न मंचों पर उठाया गया है। संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। आपको बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-75 से सेक्टर 89 तक 45 किलोमीटर लंबी मास्टर रोड है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…