वैसे तो तमाम कहानियां सुनी होंगी जिसमें बेटे ने बाप का सपना पूरा किया होता और बेटे ने बाप का सर ऊंचा किया होता है, पर आज समाज की बदलती सोच में बेटियों को भी मौके दिए हैं और जब वह अपने पिता के सपने को पूरा करने पर आ जाती है तो पीछे नहीं हटती, मुद्रा गैरोला भी इसकी मिसाल है। जानिए इनकी कहानी।
यूपीएससी ने मंगलवार 23 मई 2023 को सिविल सर्विसेज 2022 का रिजल्ट जारी किया था। उत्तराखंड की मुद्रा गैरोला नहीं 53 वी रैंक हासिल की है।मुजरा नहीं से पहले भी ऊपर से 2021 की परीक्षा पास कर 165 वी रैंक हासिल की थी और आईपीएस कैडर हासिल किया था और वह इस वक्त हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकैडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है। इसी के चलते ही उन्होंने तैयारी जारी रखी और साल 2022 की परीक्षा में 53वी रैंक लाकर पापा का सपना पूरा किया।
बता दें कि मुद्रा गैरोला के पिता अरुण गैरोला से बातचीत करते वक्त अरुण गैरोला ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर बहुत ही गर्व है और साथ ही उनकी बेटी बचपन से ही टॉपर रही है। उन्होंने भी कहा कि वह मुद्रा दसवीं में 96% 12वीं क्लास में 97% अंक लाई थी।
मुद्रा की स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने मुंबई से डेंटल की पढ़ाई की थी और उन्होंने उस में गोल्ड मेडलिस्ट रही थी। डिग्री पूरी करने के बाद वह दिल्ली आए और एमडीएस में एडमिशन ले लिया। इसी बीच उन्होंने अपना ध्यान यूपीएससी की ओर डाला और डॉक्टरी छोड़कर इसकी तैयारी शुरू करने लगी।
यूपीएससी 2018 की परीक्षा में मुद्रा इंटरव्यू तक पहुंची परंतु वह फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाया। फिर साल 2019 में टेंट में फिर सेंटर विद्या लेकिन इस बार भी सफल नहीं हो पाई। मुद्रा ने 2020 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम में मैंस की स्टेज तक पहुंची। फाइनली 2021 की परीक्षा में मुद्रा ने 165 वी रैंक हासिल कर आईपीएस बनी ।
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…
अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…
जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…