

गांव नचौली में राजकीय महिला महाविद्यालय भवन का निर्माण हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, परंतु अभी कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। कई कमियों के चलते इसे उच्च शिक्षा विभाग ने टेकओवर नहीं किया है। लोक निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा जा चुका है। विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि टेंडर के मुताबिक कॉलेज पूरी तरह तैयार है। अगर विभाग के दावे सही हैं तो इस कॉलेज की कक्षाएं सेक्टर-16ए स्थित महिला कॉलेज में क्यों लग रही हैं। यहां नचौली कॉलेज के नाम से 583 छात्राएं पढ़ रही हैं। कॉलेज का भवन करीब एक एकड़ में बना है। जबकि बाकी करीब 10 एकड़ जमीन है। इसका भवन तीन मंजिला बनाया गया है, जिसके निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
इस कॉलेज का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया गया है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 फरवरी, 2017 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया था। इसके बाद जून में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। 2019 में काम पूरा होना था। कोरोना काल के कारण काम प्रभावित हुआ। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2021 में कॉलेज भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया था। इसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को दी गई। कुछ कमियां बताई गई थीं, जिन्हें दूर कर लिया गया है।
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए…
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के बीच ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा…
फरीदाबाद अब स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा…
फरीदाबाद सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान…
फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित नेक्स्ट डोर शॉपिंग मॉल के सामने की सर्विस रोड…
फरीदाबाद मोहना रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से जारी है।…