ग्रेटर फरीदाबाद के प्राणायाम सोसायटी सेक्टर-82 में जल फेरी का आयोजन किया गया। इसमें आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पानी बचाने के लिए शुरू किए गए अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया, साथ ही पानी बचाने पर अपने विचार साझा किए। सोसायटी निवासी लवकेश जैन व संदीप कुमार ने बताया कि पानी की कमी के कारण भौगोलिक परिस्थितियां बदलने लगी हैं। अगर अभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य समस्याएं बढ़ेंगी। भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। इस वजह से जिला डार्क जोन में है। यदि हम जल का दोहन कर रहे हैं तो उसका संरक्षण भी आवश्यक है। आइए हम इस संबंध में सभी संभव उपाय करने के लिए आभारी हों। यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
बता दे कि इस दौरान समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी जल फेरी में उत्साह के साथ भाग लिया। जल है तो कल है, पानी बचाओ आदि नारों के साथ बच्चों ने पानी बचाने की मुहिम का समर्थन करने की शपथ ली। बड़े-बुजुर्गों ने कहा कि पहले अपने फ्लैट से पानी बचाना शुरू करो, उन्होंने एक-एक बूंद को कीमती बताते हुए शपथ ली कि वे जल बचाने के अभियान को जारी रखेंगे।
आपको बता दे कि सोसाइटी के मुखिया योगेश मान ने बताया कि उन्होंने जल संरक्षण के लिए एसटीपी लगवाया है। इसमें समाज का नाला जाता है, उसका सदुपयोग होता है। इस साफ पानी का उपयोग समाज के बागवानी में किया जाता है। इससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बचत होती है। इसके साथ ही वह समाज को पानी बचाने के लिए जागरूक करते रहते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…