Categories: Faridabad

बल्लभगढ़-सोहना रेलवे ओवरब्रिज पर गड्ढों के कारण लग रहा है जाम, लोग हुए परेशान, जानिए पूरी खबर।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के सभी लोगों को सोहना रोड फ्लाईओवर से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक और फ्लाईओवर की सड़क पर गहरे गड्ढे से जाम लगा रहता था, तो वहीं दूसरी ओर फ्लावर के दोनों बने फुटपाथ भी पूरी तरह टूट चुके हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने सड़क पर पैच वर्क करा था, लेकिन कुछ दिन बाद ही सड़क का वही फिर से पुराना हाल हो गया।

सोहना रेलवे फ्लाईओवर की शुरुआत बल्लबगढ़ से होती है और यहां गहरे गड्ढे हैं। इसके अलावा फ्लाईओवर  के मध्य से सड़क पर कई कई फीट के गड्ढे हो गए थे। इस कारण सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों को रेंग रेंग कर चलना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार तो जाम की ऐसी स्थिति बन आई। विभागीय अधिकारी अप्रैल से काम शुरू करने का दावा करते आ रहे हैं। लेकिन जून की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक काम की किसी भी तरह से कोई शुरुआत नहीं हुई है।

रेलवे फ्लावर की बदहाली के क्षेत्र में जो लोग आते हैं वह परेशान हो जाते हैं। सोहना फ्लाईओवर से औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर, 25, 22, 23, 24 औद्योगिक क्षेत्र एनआईटी रिहायशी क्षेत्र सेक्टर, 55-56, राजीव कॉलोनी, संजय गांधी मेमोरियल नगर, मुजेसर, सरूरपुर, पाली, पाखल, नंगला गुजरान, गौछी, सोहना और गुड़गांव मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों का रोजाना आवागमन होता है।

साल 2009 में निर्माणाधीन बल्लबगढ़-सोहना रेलवे फ्लाईओवर अभी दो लेन का है, जिससे हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवाजाही होती है। सड़क टूटी होने के कारण सुबह शाम पुल पर लंबा जाम लगा रहता है। जिस कारण नौकरी पेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं करीब 5 हजार उद्योगों को कच्चा पक्का माल ले जाने वाले वाहन चालक भी अधिकतर इस फ्लाईओवर पर लंबे समय तक जाम में फंसे रहते हैं। जिस कारण उन्हें भी इस परेशानी का काफी लंबे समय से सामना करना पड़ रहा है।

वही पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जसमेर सिंह ने कहा कि सोहना रेलवे फ्लाईओवर की सड़क का विशेष रिपेयरिंग का टेंडर लगा दिया गया। साथ ही इस पर 65 लाख रुपए की लागत आएगी। जून में अवश्य ही इसका कार्य पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago