
फरीदाबाद के केजीपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी के दौरान एक 10 टन से 11 टन मास बरामद किया गया है। थाना क्षेत्र पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक कैंटर पलवल की तरफ से मांस लेकर आ रहा था।
नाकाबंदी करके उसे पकड़ा जा सकता हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर केजेपी मौजपुर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की गई। तभी एक कैंटर पलवल की तरफ से आया। पुलिस ने कैंटर को रोककर उसकी जांच की तो उसमें मास भरा हुआ था।
पुलिस ने चालक से मार्च के कागज दिखाने के लिए कहा तो उसके पास से चुंगी की रसीद थी। चालक के पास किसी भी तरह का कोई बिल नहीं था।
चालक से पूछताछ में पता चला कि वह जयपुर से मांस लेकर आया है और यूपी के कासना कोल्ड सोर में रखने के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक मोहम्मद सुलेमान और क्लीनर मोहम्मद जफरुद्दीन निवासी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने मार्च के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दी है। कोर्ट के आदेश मिलने तक मास को कोल्ड स्टोर में रखवा दिया है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…