फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण विकास कार्य को बेहतरीन तरीके और समय से पूरा करने के लिए हुआ था, लेकिन इस अथॉरिटी की ओर से तैयार की जाने वाली सड़क का निर्माण को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
शहर के आरटीआई एक्टिविस्ट ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया है कि सेक्टर 15 15ए डिवाइडिंग रोड का निर्माण कार्य घटिया तरीके से हो रहा है। इससे आने वाले समय में सीमेंटेड सड़क हो सकती है। इस वक्त यहां डीएलसी डालने का काम चल रहा है, लेकिन इसमें से भी रोड़ी उखड़ रही है। वरुण श्योकंद ने आरोप लगाया है कि निर्माण में सरिया भी पतला इस्तेमाल किया जा रहा है।
शहर के बीचोबीच स्थित सेक्टर 15 15ए डिवाइडिंग रोड का काम एफएमडीए कर रहा है। एफएमडीए ने टेंडर की प्रक्रिया पूरा करने के बाद प्राइवेट ठेकेदार को काम सौंप दिया है। काम 1 महीने पहले शुरू हो गया है। सड़क को 8 करोड रुपए की लागत से सीमेंटेड बनाया जाना था, परंतु ठेकेदार ने सड़क बनाने से पहले उसका बेस बनाने का काम शुरू किया है जिससे इंजीनियरिंग की भाषा में डीएलसी कहते हैं।
डीएलसी में सीमेंटेड की पतली परत बनाई जाती है जिसके ऊपर सीमेंट कंक्रीट की मोटी पर डाली जाएगी। लेकिन आरोप है कि ठेकेदार ने वेद बनाने का काम कमजोर तरीके से शुरू किया है। लोडिंग करने लगे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। बेस बनाने का काम मजबूती के साथ होना चाहिए था।
तभी ऊपर की मोटी परत ठीक से तैयार की जाती है। इस सड़क पर डीसी विक्रम सिंह का निवास है। कई बड़े अफसरों का कैंप ऑफिस इसी रोड पर है। एफएमडीए के एसडीओ एच खेड़ा ने बताया कि रोड का निर्माण कार्य सही तरीके से किया जा रहा है। किसी की शिकायत है तो मौके पर जाकर चेक कर ले।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…