Categories: Faridabad

फरीदाबाद के सीएम साहब के आदेश के बाद भी सड़कों का है बुरा हाल, देखो तो सड़कों पर गड्ढों से हाल बेहाल, जाने पूरी खबर।

कई बार सड़क पर गड्ढे जानलेवा साबित हो जाते हैं। शहर से लेकर गांव तक कई ऐसे हादसे हो जाते हैं। गड्ढे भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक आप विकसित किया है जिसका नाम है हरपथ ऐप इस ऐप पर शिकायत आने के बाद 5 दिन में समाधान का दावा किया गया हैं।

लेकिन इस ऐप के बावजूद भी कई महीनों की शिकायत यूं ही पड़ी रहती है। कोई भी सुध नहीं लेता है। इस वजह से शहर में अधिकतर सड़कों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को आए दिन परेशान होना पड़ता है।

फोन में हरपथ एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर भरना होता है। जिसके बाद ओटीपी आने के बाद उसका वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। उसके बाद किसी भी सड़क पर गड्ढे की फोटो खींचकर आप पर अपलोड करनी होती है। यहां की लोकेशन एप अपने आप उठाता है। ऐसे में शिकायतकर्ता को उस लोकेशन पर रहना जरूरी है।

शिकायतकर्ता को फोटो और आसपास जगह की निशानी दर्ज करानी होती है। शिकायत संबंधित विभाग के पास भेज दी जाती है। शिकायत मिलने पर अधिकारी को मौके पर जाकर गधा देखना होता है और इसकी पूरी जानकारी ऐप पर डाली होती है।

सड़क पर गड्ढों की वजह से 26 सितंबर 2020 में न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर की प्याली हार्डवेयर रोड के गड्ढे की वजह से जान चली गई। वही दिसंबर 2022 को सेक्टर 18 निवासी अंकुर की स्कूटी बंगाल शूटिंग रेंज के सामने सड़क पर बने गड्ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और हादसे में ढाई साल की बेटी की मौत हो गई।

नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम का कहना है कि सड़क पर गड्ढों की हर महीने करीब 30 शिकायतें आती है। छोटे गड्ढे को तुरंत ठीक कर दिया जाता है। यदि सड़क पर अधिक गड्ढे हैं तो उसका एस्टीमेट बना दिया जाता है। अनुमति के बाद सड़क पर काम किया जाता है। कोशिश की जाती है कि तुरंत समाधान किया जाए।

एनआईटी निवासी रविंद्र चावला का कहना है कि चिमनी बाई धर्मशाला और पांच नंबर की सड़क पर गड्ढों की शिकायत की थी। साल बीत गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ऐसे में निराश हो गए हैं और अब शिकायत की नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री से केवल एक आते हैं कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

एसजीएम नगर में रहने वाले राजेश शर्मा ने बताया कि कई बार गड्ढे की शिकायत की सेक्टर 21बी में कोढ़ी कॉलोनी के सामने और नीलम पुल के पास कई महीनों से गड्ढे हैं। हजारों वाहन चालक परेशान होते हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ, इसलिए शिकायत करने का भी कोई फायदा नहीं।

व्यापार मंडल से लेकर चिमनी बाई धर्मशाला तक सड़कों पर गड्ढे हैं। वर्ल्ड सीट की ओर जाने वाली मास्टर रोड पर भी गड्ढे हैं। वहीं सेक्टर 62 और बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर भी अनेक गड्ढे है। खेड़ी पुल से तिगांव सड़क पर भी अत्यंत गड्ढे है।

एनआईटी 2 3 के गोल चक्कर के पास प्याली चौक से सरहन चौक तक वहीं सेक्टर 12 से 15 को विभाजित करने वाली सड़क मोहना रोड और बल्लमगढ़ से सेक्टर 37 चावला कॉलोनी, 100 फुट रोड और मलरेना सड़क तक अनेक गड्ढे है जिसकी वजह से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी कुछ लोगो की सड़क हादसे में जान चली जाती है।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago