Categories: Faridabad

फरीदाबाद के सीएम साहब के आदेश के बाद भी सड़कों का है बुरा हाल, देखो तो सड़कों पर गड्ढों से हाल बेहाल, जाने पूरी खबर।

कई बार सड़क पर गड्ढे जानलेवा साबित हो जाते हैं। शहर से लेकर गांव तक कई ऐसे हादसे हो जाते हैं। गड्ढे भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक आप विकसित किया है जिसका नाम है हरपथ ऐप इस ऐप पर शिकायत आने के बाद 5 दिन में समाधान का दावा किया गया हैं।

लेकिन इस ऐप के बावजूद भी कई महीनों की शिकायत यूं ही पड़ी रहती है। कोई भी सुध नहीं लेता है। इस वजह से शहर में अधिकतर सड़कों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को आए दिन परेशान होना पड़ता है।

फरीदाबाद के सीएम साहब के आदेश के बाद भी सड़कों का है बुरा हाल, देखो तो सड़कों पर गड्ढों से हाल बेहाल, जाने पूरी खबर।फरीदाबाद के सीएम साहब के आदेश के बाद भी सड़कों का है बुरा हाल, देखो तो सड़कों पर गड्ढों से हाल बेहाल, जाने पूरी खबर।

फोन में हरपथ एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर भरना होता है। जिसके बाद ओटीपी आने के बाद उसका वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। उसके बाद किसी भी सड़क पर गड्ढे की फोटो खींचकर आप पर अपलोड करनी होती है। यहां की लोकेशन एप अपने आप उठाता है। ऐसे में शिकायतकर्ता को उस लोकेशन पर रहना जरूरी है।

शिकायतकर्ता को फोटो और आसपास जगह की निशानी दर्ज करानी होती है। शिकायत संबंधित विभाग के पास भेज दी जाती है। शिकायत मिलने पर अधिकारी को मौके पर जाकर गधा देखना होता है और इसकी पूरी जानकारी ऐप पर डाली होती है।

सड़क पर गड्ढों की वजह से 26 सितंबर 2020 में न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर की प्याली हार्डवेयर रोड के गड्ढे की वजह से जान चली गई। वही दिसंबर 2022 को सेक्टर 18 निवासी अंकुर की स्कूटी बंगाल शूटिंग रेंज के सामने सड़क पर बने गड्ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और हादसे में ढाई साल की बेटी की मौत हो गई।

नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम का कहना है कि सड़क पर गड्ढों की हर महीने करीब 30 शिकायतें आती है। छोटे गड्ढे को तुरंत ठीक कर दिया जाता है। यदि सड़क पर अधिक गड्ढे हैं तो उसका एस्टीमेट बना दिया जाता है। अनुमति के बाद सड़क पर काम किया जाता है। कोशिश की जाती है कि तुरंत समाधान किया जाए।

एनआईटी निवासी रविंद्र चावला का कहना है कि चिमनी बाई धर्मशाला और पांच नंबर की सड़क पर गड्ढों की शिकायत की थी। साल बीत गया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ऐसे में निराश हो गए हैं और अब शिकायत की नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री से केवल एक आते हैं कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

एसजीएम नगर में रहने वाले राजेश शर्मा ने बताया कि कई बार गड्ढे की शिकायत की सेक्टर 21बी में कोढ़ी कॉलोनी के सामने और नीलम पुल के पास कई महीनों से गड्ढे हैं। हजारों वाहन चालक परेशान होते हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ, इसलिए शिकायत करने का भी कोई फायदा नहीं।

व्यापार मंडल से लेकर चिमनी बाई धर्मशाला तक सड़कों पर गड्ढे हैं। वर्ल्ड सीट की ओर जाने वाली मास्टर रोड पर भी गड्ढे हैं। वहीं सेक्टर 62 और बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर भी अनेक गड्ढे है। खेड़ी पुल से तिगांव सड़क पर भी अत्यंत गड्ढे है।

एनआईटी 2 3 के गोल चक्कर के पास प्याली चौक से सरहन चौक तक वहीं सेक्टर 12 से 15 को विभाजित करने वाली सड़क मोहना रोड और बल्लमगढ़ से सेक्टर 37 चावला कॉलोनी, 100 फुट रोड और मलरेना सड़क तक अनेक गड्ढे है जिसकी वजह से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी कुछ लोगो की सड़क हादसे में जान चली जाती है।

PEHCHAN FARIDABAD

Published by
PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 day ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 day ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

4 days ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

1 week ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago