अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है। आजतक ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अगस्त महीने की पांच तारीख को भूमि पूजन का कार्य हो सकता है, जिसमें पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। हालंकि प्रधानमंत्री की उपस्थित को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
महंत कमल नयन दास ने पहले ही बताया था कि ट्रस्ट सावन माह के दौरान ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराना चाहता है। हालांकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू करने की प्रक्रिया कब शुरु होगी, ये अभी तय नहीं है।
इस बारे में फैसले लेने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होने वाली है, बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा भी रहेंगे। नृपेन्द्र मिश्रा 16 जुलाई से अयोध्या में है, उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी पहुंचे थे। साथ ही बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में मौजूद है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों पर नजर बनाए हुए है।
राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 18 जुलाई को तय की गई थी। इस बैठक में जमीन के समतर होने के बाद परियोजना के विभिन्न चरणों पर चर्चा होगी। ये ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की काम की देख रेख के लिए सुप्रीम कॉर्ट के आदेश के तहत गठित किया गया है। इस ट्रस्ट के प्रमुख महंत नित्य गोपाल दास हैं।
Written by – Ansh Sharma
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…