बढ़खल पाली रोड के नजदीक बस सेक्टर 48 की गिनती वीआईपी सेक्टरों में आती है। मगर सुविधाओं के अभाव में वहां के हालात स्लम से भी बदतर है। सड़के जर्जर है सीवर और बारिश का पानी जमा हुआ है। कई जगहों पर कचरे और गोबर के ढेर लगे हैं। सेक्टर 48 आरडब्ल्यू ने इस वर्ष जनवरी में इन समस्याओं के मुद्दे पर निगम आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी।
तीन दिन पहले फिर आरडब्ल्यू की टीम ने अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह तथा कार्यकारी अभियंता ओमदत्त से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। अब तो कोई सुधार नहीं किया गया है। बड़खल रोड में जैसे ही सेक्टरों में प्रवेश करते हैं तो गोबर के ढेर लगे हुए दिखाई देते हैं। दिल्ली वाली मस्जिद के पिछले हिस्से में जाएं तो, वहां की सड़कें जर्जर हाल में है। हैरानी की बात यह है कि आरडब्ल्यू के अध्यक्ष टीएन सिंह तथा महासचिव शीशपाल कंबोज कई बार जाती जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं। पर कोई सुनवाई नहीं।
नगर निगम के वरिष्ठ निरीक्षक विशन तेवतिया का कहना है कि सेक्टर 48 में नियमित रूप से सफाई अभियान चल रहा है। किसी क्षेत्र में अगर कोई कमी है तो उसे दूर किया जाएगा। बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पीएन सिंह का कहना है। मकान नंबर 70 से लेकर 181 तक वाले रास्ते को देखें तो सड़क की बहुत बुरी हालत है। निकलना मुश्किल हो रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
क्षेत्र के निवासी श्याम सुंदर गोयल का कहना है कि यहां जलभराव की भी समस्या गंभीर है। कई जगह पर सीवर का पानी जमा हुआ है। नियमित रूप से सीवर लाइनों की सफाई नहीं होती।
क्षेत्र निवासी रफी अहमद का कहना है कि हमारे सेक्टर में जगह-जगह बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाना जरूरी है।
कार्यकारी अभियंता ओम दत्त का कहना है कि सेक्टर 48 आरडब्लूए की कुछ शिकायतें आई है। सड़क का एस्टीमेट बनाना है। पेयजल आपूर्ति में सुधार किया जा रहा है। मोटर की मरम्मत कराई जाएगी।
क्षेत्र निवासी सुभाष धवन का कहना है कि पूरे सेक्टर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। नियमित रूप से सफाई नहीं होती। कई बार शिकायत की है परंतु कोई समाधान नहीं।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…