अब फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद जाना हो जाएगा और भी आसान, सिर्फ 1 घंटे में तय कर सकेंगे सफर, जाने पूरी खबर।

फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) परियोजना को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त की जाएगी। डीपीआर तैयार होने के बाद परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण परियोजना की निगरानी कर रहा है, जबकि लोक निर्माण विभाग डीपीआर तैयार कर आएगा। इस कनेक्टिविटी से 3 बड़े शहरों के हाल चारों लोगों को बहुत फायदा होगा।

एफएनजी का प्रस्तावित रूट अमृता हॉस्पिटल के सामने मास्टर रोड से होकर जाता है। सेक्टर 28,29, आगरा नहर पर बने पुल से अमृता अस्पताल तक मास्टर रोड बनी हुई है। एफएनजी परियोजना के लिए इसी मास्टर रोड का इस्तेमाल किया जाएगा। आगे रिवाजपुर, टीकावलीऔर शेरपुर को पार करते हुए मास्टर रोड यमुना किनारे लालपुर गांव तक जाएगी। लालपुर में यमुना नदी पर 700 मीटर का पुल बनाया जाएगा, जो नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ेगा।

इस पुल के लिए दोनों राज्य आधा-आधा खर्चा वहन करेंगे। नोएडा और फरीदाबाद में कुल 14 किलोमीटर सड़क परियोजना पर काम होना है। इसमें फरीदाबाद में नौ और उत्तर प्रदेश में पांच किलोमीटर की सड़क शामिल है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण भी करना होगा।

एफएनजी परियोजना को जिले के 2011 के मास्टर प्लान में शामिल किया गया था, लेकिन सर्वे के बाद रद्द कर दिया गया था। कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे बनने के बाद सरकार ने एफएनजी के प्रति रुचि नहीं दिखाई, बता दे नोएडा और भी सड़क परियोजना पर काम होना बाकी है। मास्टर प्लान 2031 योजना शामिल है।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण इस परियोजना पर निगरानी कर रहा है जबकि इस परियोजना को लोक निर्माण द्वारा सिरे चढ़ाया जाएगा। एफएमडीए को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग रूट का निरीक्षण कर चुकी है। रूट की जानकारी सरकार को दे चुकी है।

फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद जाने के लिए फिलहाल काफी परेशानी होती है और समय भी अधिक लगता है। दोनों शहरों के लिए दिल्ली से होकर जाना पड़ता है। इसके लिए जाम में फंसना भी पड़ता है। इस परियोजना के बाद दूरी मिनटों की रह जाएगी।

एफएमडीए के योजनाकार सुधीर सिंह चौहान का कहना है कि सरकार ने परियोजना को स्वीकृति दे दी है। अब योजना जल्द सिरे चढ़ेगी। सबसे पहले सलाहकार एजेंसी नियुक्त की जाएगी जो पूरे परियोजना की डीपीआर तैयार करेगी।

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद की आपस में कनेक्टिविटी के लिए परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। डीपीआर जल्द तैयार कराया जाएगा। इसी साल काम भी शुरू हो जाएगा।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago