आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम के लिए बहुत अहम था, क्योंकि आज के दिन ही स्वतंत्रता संग्राम के पहले नायक मंगल पांडेय का जन्म हुआ था। जिन क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी, मंगल पांडेय उन्ही मे से एक थे। वो मंगल पांडेय ही थे जिन्होंने अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ 1857 की क्रांति का आगाज किया था।
मंगल पांडेय का जन्म 19 जुलाई 1827 मे उत्तरप्रदेश के नागवा गांव मे एक ब्राह्मण परिवार मे हुआ था। मंगल के पिता का नाम दिवाकर पांडेय और माँ का नाम अभय रानी था।
भारत की आज़ादी की लड़ाई मे हज़ारों वीरो ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और इन्ही वीरो मे सबसे पहले देश की आज़ादी के लिए मंगल पांडेय ने अपनी आहुति दी थी। ईस्ट इंडिया कंपनी मंगल पांडेय की भड़काई क्रांति की आग से हिल गयी थी और वो अंग्रेज़ी शासन के लिए एक बाधा बन गए थे।
वैसे तो मंगल पांडेय ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी मे एक सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे पर जब उन्होंने यह देखा कि अंग्रेज़ी शासन भारतीयों को पीड़ित कर रहा है तो उन्होंने उनके खिलाफ आवाज़ उठा दी। वह कलकत्ता के पास बैरकपुर की सैनिक छावनी मे महज़ 22 साल की आयु मे 34वी बंगाल नेटिव इनफैंट्री की पैदल सेना मे भर्ती होगए थे और वे सिपाही नंबर 1446 थे।
इस पूरी क्रांति की शुरूआत मुख्य तौर पर केवल एक कारतूस के कारण हुई थी। बंगाल सेना की एक इकाई मे एनफील्ड पी-53 राइफल मे लगाने के लिए नए कारतूस सैनिको मे बांटे जाने थे और यह कारतूस ऐसे थे जिन्हें लगाने से पहले मुंह से खोलना पड़ता था। इस बीच यह खबर फैली की जो कारतूस बांटे गए है, उनमे गाय और सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है और सेना मे हिंदू भी थे (जिनके के लिए गाय माँ समान है) और मुसलमान भी (जिनके धर्म मे सुअर की चर्बी वर्जित है)। ऐसे मे यह कारतूस कोई भी मुंह से नही लगा सकता था और मंगल पांडेय ने यह लेने से इनकार कर दिया।
इस घटना के बाद अंग्रेज़ो ने रेजिमेंट को निःशस्त्र करने की योजना बनाई और इसके बाद ही मंगल पांडेय को अंग्रेज़ी हुकूमत खटकने लगी थी और यही से विद्रोह की आग जलने लगी।
मंगल पांडेय ने 29 मार्च,1857 को स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत करि थीं। किम ए वैगनर ने अपनी किताब ‘ द ग्रेट फियर ऑफ 1857- रयूमर्स, कॉन्सपिरेसीज़ एंड मेकिंग ऑफ द इंडियन अपरिसिंग मे लिखा है कि ” शाम के 4 बजे थे और मंगल पांडेय अपने तंबू मे बंदूक साफ कर रहे थे। थोड़ी देर बाद उन्हें यूरोपीय सैनिक के बारे मे पता चला और सिपाहियों के बीच घबराहट और भांग के नशे से प्रभावित मंगल पांडेय को बेचैनी ने जकड़ लिया था। अपनी ऑफिसियल जैकेट, टोपी और धोती पहने मंगल पांडेय अपनी तलवार और बंदूक लेकर कार्टर गार्ड बिल्डिंग के करीब परेड ग्राउंड की ओर दौड़ पड़े”।
जब मंगल पांडेय को ब्रिटिश अधिकारियों ने काबू करने की कोशिश की तो उन्होंने सार्जेंट मेजर हिसन और अडज्युटेंट लेफ्टिनेंट बेंपदे बाग पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद जनरल द्वारा मंगल पांडेय की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया, पर एक सिपाही शेख पलटू के अलावा सभ ने मंगल पांडेय को गिरफ्तार करने से मना कर दिया।
मंगल पांडेय की फांसी का दिन 18 अप्रैल,1857 को तय किया गया था। कहा जाता हैं कि जब मंगल पांडेय को फांसी देने के लिए लाया गया तो बैरकपुर जेल के जल्लादों ने फांसी देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद ब्रिटिश हुकूमत को कलकत्ता से जल्लाद बुलाने पड़े थे।
आज लोक सभा अध्यक्ष ॐ बिरला, जेपी नडडा, अशोक गहलोत और कई नेताओं ने मंगल पांडेय की 193 वी जयंती पर श्रद्भजंली अर्पित की है।
Written by – Harsh Datt
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…