ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर की समस्या का मामला एक बार फिर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पास पहुंच गया है। ग्रेटर फरीदाबाद के वासी प्रमोद मिनोचा की याचिका का आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा। बता दे कि 5 साल पहले भी प्रमोद ने इस मामले को आयोग के समक्ष याचिका लगाई थी। तब आयोग के 8 सप्ताह में समाधान के लिए प्राधिकरण के आदेश दिए गए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
डेढ़ दशक बाद भी ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर की समस्या समाधान नहीं हो सका। जगह-जगह सीवर में तालाब बन गए। सीवर लाइन जाम और टूटी पड़ी हुई है। दो एसटीपी जरूर बन गए हैं, लेकिन यहां तक पर्याप्त जीवन नहीं पहुंच पा रहा है। वजह से जगह-जगह ओवरफ्लो होकर जाम हो जाता है। मामला एनजीटी में भी गया था। इसके बावजूद ना तो बिल्डर ने सुनवाई की नाही प्राधिकरण के अधिकारियों ने।
खाली जमीन पर कई साल से सीवर का पानी जमा है। इन तालाब की वजह से भूजल स्तर पर भी असर पड़ रहा है। अब इन तालाबों में सोसाइटी से सीमा टैंकरों में भरकर भी डाला जाने लगा है। हर महीने लाखों रुपए सेप्टिक टैंक रोड पर खर्च किए जा रहे प्राधिकरण ने 2 एसटीपी की क्षमता साढ़े 37 एमएलडी के है। लेकिन यहां केवल 13 एमएलडी के ही सीवर पहुंच रहा है। एसटीपी की लागत 44 करोड़ रुपए आई है।
ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड 45 किलोमीटर है। इतनी ही सीवर लाइन डाली गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा हाई कोर्ट में दिए गए एक शपथ पत्र के अनुसार 2014 तक मास्टर सीवर लाइन कंप्लीट करनी थी। 2017 तक एसटीपी बनाने थे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
सेक्टर 78 में हैबिटेट सोसाइटी के सामने और फरीदपुर गांव के सरकारी स्कूल के बगल में सीवर का बड़ा तालाब बन चुका है। वर्ल्ड स्ट्रीट के सामने मास्टर रोड किनारे मास्टर सिविल लाइन तो है, लेकिन जाम पड़ी हुई है। कई जगह टूटी है। इससे सीवर निकलकर मास्टर रोड पर जमा है। सेक्टर 82, 83 मास्टर रोड किनारे सेक्टर 76, 79, 84, 85 मास्टर रोड किनारे जमा हुआ है। प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया का कहना है कि दोनों एसटीपी तक पहुंचाया जाने का प्रयास किया जा रहा है। लाइन की सफाई चल रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…