
इन दिनों UP में केवल 2 ही चीज़े फैमस हो रहीं हैं, पहली राम मंदिर, दूसरा बुलडोजर बाबा। अब बहुत जल्द ही UP का बुलडोजर बाबा फ़रीदाबाद शहर के बल्लबगढ़ में चलने वाला हैं। दरअसल ये बुलडोजर उन अवैध मकानों पर चलेगा, जो यूपी के सिंचाई विभाग के नाले के आस पास बने हैं।
बता दें कि कुछ लोगों ने सिंचाई विभाग के नाले के आस पास पड़ी हुई जमीन पर पक्के मकान बनाकर कब्ज़ा कर लिया है। इस जमीन की पैमाइश होने के बाद इन सैकडो मकानों को तोड़ा जाएगा। क्योंकि पैमाइश होने के बाद सिंचाई विभाग ने उन मकानों पर लाल रंग के निशान लगा दिए हैं, जिन पर बुलडोजर चलेगा।
जब से विभाग ने जमीन की पैमाइश की है, जब से ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गईं हैं। क्योंकि ये कॉलोनी करीब 35 साल पहले बसाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक़, मोहना रोड़ पर स्थित आकाश सिनेमा हाल के पीछे गंदे नाले सहित 50 फुट चौड़ी जमीन सिंचाई विभाग की है। विभाग की इस जमीन पर मुकेश कॉलोनी, जैन कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, और पंजाबी धर्मशाला के आस पास के लोगो ने अवैध कब्जा कर लिया है।
इस संबंध में जब बल्लबगढ़ के SDM त्रिलोक चंद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि,”नाले के आस पास की जमीन की पैमाइश करके उसकी रिपोर्ट UP सिंचाई विभाग को दे दी गई हैं। ऊंचा गांव से लेकर रानी की छतरी तक नाले की जमीन पर अवैध मकान बने हुए हैं, जिन्हें UP सिंचाई विभाग तोड़ेगा।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…