मानसून का मौसम चल रहा हैं, ऐसे में शहर की सड़कों पर जलभराव होना आम बात है। लेकिन बारिश का पानी घर में घुसना आम बात नहीं है। घरों में घुसता पानी लोगों को अपने ही घरों से बेघर होने पर मजबूर कर रहा है। दरअसल शहर के बसंतपुर गांव के डूब क्षेत्र में बसी कालोनियां जलमग्न हो गई है। जिस वजह से वहां के लोग अपने ही घरों को छोड़ कर रिश्तेदारो के घर जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, हिमाचल में भारी बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, जिसका प्रभाव हथिनीकुंड बैराज पर दिखने लगा। इसलिए यहां के प्रभाव को कम करने के लिए यहां का ज्यादा पानी यमुना में छोड़ा जा रहा हैं। जिस वजह से फ़रीदाबाद से गुजर रही यमुना नदी का जल स्तर एक दम से बढ़ गया।
ऐसे में ये पानी यमुना नदी से सटे बसंतपुर गांव के डूब क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनी में घुस गया, जिस वजह से वह जलमग्न हो गई । जब इस बात की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो, DC विक्रम सिंह अन्य अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और वहां का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान कहा कि,” यमुना नदी से सटे गांव में मुनादी कराई जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके।” इसी के साथ ही उन्होंने यमुना से सटे हुए कुछ गांवों के लिए सेफ हाउस बनाने के आदेश दिए हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…