इस वक्त फरीदाबाद के यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ आई हुई है। ऐसे में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा हैं कि बाढ़ में फंसी हुई जनता को सुरक्षित बाहर निकाल सकें। इसके लिए प्रशासन अब तैयारी कर रही हैं, बाढ़ से निपटने की तैयारी करते वक्त प्रशासन को नाव की भी याद आई। लेकिन जब प्रशासन ने पंचायत भवन से नाव बाहर निकाली तो उसे पता चला की नाव बड़ी ही जर्जर हालत में है। वह बिना मरमत के नहीं उपयोग की जा सकती हैं।
अब सवाल ये उठता है कि यदि प्रशासन पहले ही इस आफ़त से निपटने की तैयारी कर लेता तो आज यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। अगर इन नावों की समय समय पर जांच हो रही होती तो आज इन नावों को बिना देरी के ही उपयोग कर लिया जाता।
बता दें कि यमुना में हर साल जल स्तर बढ़ता है, ऐसे में हर साल बाढ़ आने की संभावना होते हुए भी प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की हुई। पहले ज़िला आपदा प्रबंधन हर साल जून के महीने में जिले के लोगों को बाढ़ से निपटने की तैयारियों के बारे में बता देता था। लेकिन अब प्रशासन लोगों को कुछ बताता ही नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन के पास बाढ़ से निबटने के लिए अपनी 3 नाव है, जिनमें से एक नाम फरीदाबाद तहसील में और दो नाव बल्लमगढ़ की तहसील में है। यह नाव पिछले 4 सालों से पंचायत भवन में ऐसे ही पड़ी है। ना तो इनकी कोई मरम्मत कर आता है और ना ही इनकी कोई सफाई कर आता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…