इस वक्त फरीदाबाद के यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ आई हुई है। ऐसे में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा हैं कि बाढ़ में फंसी हुई जनता को सुरक्षित बाहर निकाल सकें। इसके लिए प्रशासन अब तैयारी कर रही हैं, बाढ़ से निपटने की तैयारी करते वक्त प्रशासन को नाव की भी याद आई। लेकिन जब प्रशासन ने पंचायत भवन से नाव बाहर निकाली तो उसे पता चला की नाव बड़ी ही जर्जर हालत में है। वह बिना मरमत के नहीं उपयोग की जा सकती हैं।
अब सवाल ये उठता है कि यदि प्रशासन पहले ही इस आफ़त से निपटने की तैयारी कर लेता तो आज यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। अगर इन नावों की समय समय पर जांच हो रही होती तो आज इन नावों को बिना देरी के ही उपयोग कर लिया जाता।
बता दें कि यमुना में हर साल जल स्तर बढ़ता है, ऐसे में हर साल बाढ़ आने की संभावना होते हुए भी प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की हुई। पहले ज़िला आपदा प्रबंधन हर साल जून के महीने में जिले के लोगों को बाढ़ से निपटने की तैयारियों के बारे में बता देता था। लेकिन अब प्रशासन लोगों को कुछ बताता ही नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिला प्रशासन के पास बाढ़ से निबटने के लिए अपनी 3 नाव है, जिनमें से एक नाम फरीदाबाद तहसील में और दो नाव बल्लमगढ़ की तहसील में है। यह नाव पिछले 4 सालों से पंचायत भवन में ऐसे ही पड़ी है। ना तो इनकी कोई मरम्मत कर आता है और ना ही इनकी कोई सफाई कर आता है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…