इस वक्त शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ आई हुई है, ऐसे में वहां रहने वाले लोग अपनी जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ कर भाग रहे हैं। एक तरफ जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए अपना ही घर छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने आतंक उठाया हुआ है। वह इन घरों में चोरियां कर रहे है।
लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत डीसी से करी। लोगों की शिकायत पर डीसी ने पुलिस कमिश्नर को प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सभी एसडीएम को वहां पर कैंप करने के आदेश दिए हैं और साथ ही कहा है कि यमुना से सटे गांव में ठीकरी पहरा लगाएं।
बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह डीसी विक्रम सिंह ने बसंतपुर गांव का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने दिल्ली के DM से बात करके बाढ़ क्षेत्र से बिजली के कनेक्शन हटवाए थे। बसंतपुर गांव के साथ ही डीसी ने यमुना तटबंध का भी दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने कमजोर हुए तटबंध पर पत्थर और रेत के कट्टे लगवाए।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार की रात को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ में से सुरक्षित निकाला है, उससे पहले भी 1500 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। इसी के साथ बता दें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों का गठन किया गया है।
जिससे कोई भी बाढ़ पीड़ित कंट्रोल रूम के नंबर 70153 98108 पर कॉल करके स्वास्थ्य संबंधित व एंबुलेंस की सहायता ले सकता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…