
हरियाणा में होने वाले चुनावों के लिए प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है, जिसके लिए इस बार प्रशासन शहर में नए सिरे से वॉर्डबंदी कर रहा हैं। बीते मंगलवार को एडहॉक कमिटी की एक बैठक आयोजित हुईं थीं, जिसमें इस नई वॉर्डबंदी ड्राफ्ट को लेकर भी चर्चा की गई। हालाकि अभी तक कमिटी ने इस ड्राफ्ट को फाइनल मंजूरी नहीं दी है। यदि इस ड्राफ्ट को मंजूरी मिली तो वार्डो की संख्या को बड़ा कर 46 कर दिया जाएगा।
वैसे अब तक शहर में 45 वॉर्ड थे, लेकिन अब बल्लभगढ़ विधानसभा के अंतर्गत एक नए वॉर्ड को जोड़ा गया है, जिसके बाद वॉर्डों की संख्या 46 हो गई है। बता दें कि पिछले चुनाव 40 वॉर्डों में हुए थे। लेकिन अबकी बार चुनाव 46 वॉर्डों में होंगे। जानकारी के मुताबिक़ ये वॉर्डबंदी पीपीपी और वोटर आईडी के आधार पर की गई है।
इस कमिटी में बड़खल विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान पार्षद व मेयर रहीं सुमन बाला ने बताया कि,” ड्राफ्ट को लेकर कुछ चर्चा बाकी है, जिसे एक-दो दिन में बैठक करके शहरी स्थानीय निकाय विभाग को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।”
वहीं कमिटी के सदस्य फरीदाबाद विधानसभा से निवर्तमान पार्षद रहे धनेश अदलखा ने बताया कि,” वॉर्डबंदी को पीपीपी और वोटर आईडी के आधार पर तैयार किया गया है। इस बार वॉर्डबंदी में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जो वॉर्ड जिस विधानसभा में आता है उसे किसी दूसरी विधानसभा में शामिल नहीं किया गया है।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में कमिटी की सदस्य बड़खल विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान पार्षद व मेयर रहीं सुमन बाला, एनआईटी विधानसभा एरिया से निवर्तमान पार्षद रहीं ममता चौधरी, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान पार्षद रहीं उमा सैनी, तिगांव से मनोनित निवर्तमान पार्षद रहे बिजेंद्र शर्मा और फरीदाबाद विधानसभा से निवर्तमान पार्षद रहे धनेश अदलखा शामिल रहे।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…