इस समय फरीदाबाद शहर के हर एक इलाके की सड़क गड्ढों से भरी हुई है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे पर सड़क है। इन टूटी हुई सड़कों से वाहन चालकों को काफ़ी दिक्कत होती हैं। शहर की सड़कों की ऐसी हालत का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि सरकार और ठेकेदार हैं।
क्योंकि सरकार ठेकेदारों को जो टेंडर देती है उन से ठेकेदारों को नुकसान होता है। ऐसे में नुकसान से बचने के लिए ठेकेदार सड़कों को बनाते वक्त मिलावट करते हैं, जिस वजह से सड़के कुछ ही समय में जर्जर हो जाती हैं।
बता दें कि सरकार ई टेंडर के जरिए ठेकेदारों को 1 ईट के 5 रूपए दे रही है, जबकि बाजार में एक ईंट 8.50 रूपए की मिल रही है। जिस वजह से उन्हें 3 रूपए का घाटा होता है। ये सिर्फ़ ईंट का ही हाल नहीं है बल्कि क्रेशर, रोड़ी, सीमेंट और लेबर के लिए भी सरकार कम पैसे दे रही है।
इसलिए नुकसान से बचने के लिए या तो ठेकेदार टेंडर नहीं लेते अगर लेते हैं तो वह सड़क बनाते वक्त मिलावट करते हैं। मिलावट की वजह से ही सड़के सिर्फ कुछ ही दिनों तक चल पाती हैं।
सड़कों की इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया है कि,”काफी सरपंच मुझसे इस समस्या को लेकर मिलते हैं, उनकी समस्या जायज है। मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है, मेरा प्रयास है कि ऐसा नियम बनाया जाए, जिससे विकास कार्य के लिए लगने वाले टेंडर ठेकेदार ले। निर्माण के लिए गुणवत्ता युक्त सामग्री लगे और किसी को
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…