हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम शहर में कॉर्पोरेट नौकरियों की भरमार है, ऐसे में रोजाना हजारों लोग फ़रीदाबाद से गुरुग्राम नौकरी करने के लिए जाते हैं। लेकिन उन्हें फ़रीदाबाद से गुरुग्राम जाते वक्त काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। क्योंकि उन्हें 38 किलोमीटर का सफर तय करने में घंटे लग जाते हैं।
बता दें कि इस घंटों के सफर का कारण बंधवाड़ी का टोल प्लाजा और दिल्ली मेट्रो है। क्योंकि फिलहाल बंधवाड़ी के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा न होने की वजह से घंटो घंटो तक वाहनों का जाम लगा रहता है। वहीं यदि यात्री मेट्रो से सफर करते हैं, तो उन्हें गुरुग्राम जाने के लिए सबसे पहले दिल्ली जाना पड़ता है।
ऐसे में लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार को दो योजनाओं पर काम करना चाहिए। पहला बंधवाड़ी के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। दूसरा फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मैट्रो का निर्माण करना चाहिए। यदि सरकार इन दोनों योजनाओं पर काम करती है तो हजारों लोगों को फायदा होगा।
जानकारी के लिए बता दे कि लोगों ने कई बार सरकार से गुरुग्राम फरीदाबाद के बीच मेट्रो चलाने की मांग की है। लेकिन बीजेपी की सरकार केवल झूठा आश्वासन देकर रह जाती है। क्योंकि साल 2014 में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही थी।
वहीं साल 2018 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि साल 2021 तक मेट्रो की सेवा शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…