विधायक नीरज शर्मा ने किया प्रतापगढ़ कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में धरने का समर्थन

एनआइटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने मेरी लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में चल रहे धरने का समर्थन किया है श्री शर्मा ने कहा है कि चीनी कंपनी ईको ग्रीन को फ़ायदा पहुँचाने के लिए लगातार फ़रीदाबाद शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है कभी रिवाज़पुर में तो कभी प्रतापगढ़ में।

कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाया जा रहा है जबकि कंपनी के साथ हुए क़रार में यह स्पष्ट लिखा है कि प्रत्येक वार्ड का कूल्हा प्रत्येक वार्ड में निस्तारित होगा। धरना स्थल पर पहुँचे विधायक नीरज शर्मा ने वहाँ उपस्थित सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह है तन-मन से इस आंदोलन के साथ हैं और यहाँ कूड़ा केन्द्र स्थापित नहीं होने देंगे।

नीरज शर्मा ने कहा कि अगर जनता के अधिकारों के लिए उन्हें यहाँ कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में रामायण का पाठ करना पड़ा तो वह है रामायण का पाठ करने से भी नहीं चूकेंगे। ईको ग्रीन के माध्यम से कूड़ा निस्तारण अपने आप में बहुत बड़ा घोटाला है । उन्होंने कहा कि जो कूड़ा हम इकट्ठा कर रहे हैं वह उसी वार्ड में एक जगह एकत्रित करके और फिर अलग-अलग छांटा जाए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ तमाम सबूतों को लेकर फाइल बना रखी है। कम्पनी में कूड़े के नाम पर जीएसटी की चोरी हो रही है लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। आम आदमी यदि खरीदारी करे व्यापारी समय पर जीएसटी जमाना न कराए उसके घर ईडी पहुंच जाएगी लेकिन यह जो इको ग्रीन वाले कूड़े की जीएसटी हजम कर गए सरकार की तरफ से इस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।

उन्होंने बीजेपी के waste to wealth नारे पर तंज कसते हुए कहा की कूड़ा तो कूड़ा ही रहेगा इसलिए कूड़ा निस्तारण की योजना बनानी चाहिए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उन्होंने संघर्ष समिति से ज्ञापन ले लिया है तथा उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे और ज्ञापन को आगे तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ना पड़े वकील का खर्चा विधायक नीरज शर्मा या टीम पंडितजी वहन करेगी। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ के घोटाले में वे 54 दिन तक न्याय मांगने के लिए नंगे पैर रहे और अगर न्याय के लिए इससे तगड़ी भी कोई तपस्या करनी पड़ेगी तो वह उसके लिए तैयार है तथा हमेशा सही का साथ देने के लिए डट कर खड़े रहेंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago