फरीदाबाद के जो लोग अपनी यात्रा के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। जिसके बाद से आपको इस रेलवे स्टेशन पर बिलकुल एयरपोर्ट वाली फीलिंग आएगी, क्योंकि इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
बता दें कि आने वाली 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ 30 महीने में पूरी होने वाली इस योजना पर 286 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस आधुनिक रेलवे स्टेशन में आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेशन के दोनों तरफ स्थानीय कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले भवन का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही इस स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, शॉपिंग प्लेस और दो 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज और ग्रीन बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा। यानि की इस बिल्डिंग में सौर पैनल, सौर पेड़, सौर बेंच, सीवेज उपचार संयंत्र भी मौजूद होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेशन को आने वाले 40 सालों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।
इस बारे मे और जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि,”ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के साथ ही पलवल, बल्लभगढ़ और न्यू टाउन रेलवे स्टेशनों की नई बिल्डिंग के निर्माण, यातायात परिचालन में सुधार, प्रतीक्षालय, शौचालय निर्माण और सौंदर्यीकरण पर भी 45 करोड़ रुपए खर्च किए जांएगे।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…