जब हमें कोई काम सौंपा जाता है और वह काम समय पर पूरा नहीं होता, तो वह हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है। दरअसल अब ऐसा ही कुछ बाईपास रोड पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का लिंक रोड बनाने वाले अधिकारियों के साथ हुआ है। अभी तक उन्होंने इस रोड के निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया है, जिस वजह से जब निरीक्षण का समय करीब आया तो उनकी सांसें फूल गई। और उन्होंने काम तेज़ी से शुरू कर दिया।
लेकिन NHAI के चेयरमैन के दौरे में देरी से उन्हें एक राहत की सांस मिली है। दरअसल हुआ यू कि बीते शनिवार को बारिश की वजह से NHAI के चेयरमैन संतोष यादव ने एक्सप्रेसवे के निरीक्षण का दौरा रद्द कर दिया। बता दें कि अधिकारियो को अगस्त 2023 तक इस परियोजना को पूरा करना था, लेकिन उनका अभी काम आधा अधूरा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस लिंक रोड को नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होते हुए सोहना तक बनाया जा रहा है। जिस वजह से फरीदाबाद में बायपास रोड को एक्सप्रेसवे लिंक रोड के रूप में बदला जा रहा है। इसके लिए इस सड़क को चौड़ा करके 12 लेन का बनाया जा रहा है। वहीं सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाए जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क को 6 लेन का बनाया जा रहा है।
इसी के साथ बता दें कि इस काम को पूरा होने में अभी करीब 1 साल का समय लगेगा। क्योंकि कुछ जगह पर काम कछुआ की गति से चल रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…