इन दिनों एक जगह से दूसरी जगह जानें के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा साधन ऑटो हैं। लेकिन इन ऑटो के चालकों ने प्रशासन की नाक में दम करके रखा हुआ है। दरअसल रोड़ सेफ़्टी की बैठक में हुए फैसले के बाद भी ऑटो चालक पहले की तरह ही बीच सड़क पर खड़े होकर जाम लगा रहे हैं।
बता दें कि बीते बुधवार को बल्लभगढ़ के SDM त्रिलोक चंद ने अपनें कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर खड़े होने वाले ऑटो पर चर्चा हुई, क्योंकि उनके वहां खड़े होने से रोड पर ट्रैफिक जाम लगता है।
इस बैठक में ट्रैफिक थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने सुझाव दिया कि आटो को अग्रवाल धर्मशाला के सामने खाली पड़ी हुई जगह में खड़ा किया जाए। और नंबर के अनुसार 1-1 करके आटो को निकाला जाए। यानी कि जब आटो सवारी भरकर चला जाए, तो दूसरा आटो आ जाए।
लेकिन यह फैसला लागू करने के बाद भी ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े रहते हैं। इस पर थाना प्रभारी दर्पण कुमार का कहना है कि उन्होंने अब तक 50 आटो के चालान काटे हैं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े हुए मिले।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में SP मुनीश सहगल, ट्रैफिक थाना प्रभारी दर्पण कुमार, हरियाणा रोड़वेज महाप्रबंधक लेखराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…