अब से Faridabad के यात्रियों का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफ़र करना आसान होगा। क्योंकि अब बहुत जल्द ही फ़रीदाबाद के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 एंट्री और एग्जिट प्वाइं बनाए जाएगे। इससे फ़रीदाबाद शहर के यात्री सर्विस रोड़ से होते हुए एक्सप्रेसवे पर आ सकतें है। NHAI ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक़ ये प्वाइंट फ़रीदाबाद शहर के सेक्टर 37 से लेकर सेक्टर 62 तक के पास बन रहे फ्लाइओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड के पास बनेंगे। इन प्वाइंटो को बनाने के लिए फरीदाबाद में बाईपास रोड को एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ के रूप में बदला जा रहा हैं। जिसके लिए सड़क को चौड़ा करके 12 लेन का बनाया जा रहा हैं। इसके साथ ही शहर के सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास, फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड बनाए जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क 6 लेन की बनाई जाएगी। इन 6 लेनो के दोनों तरफ 3-3 लेन सर्विस रोड़ की बनाई जाएगी। इन सर्विस रोड़ का इस्तेमाल शहर का लोकल ट्रैफिक करेगा। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी बनाए जाएगे। इन प्वॉइंट के बन जाने के बाद से फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लबगढ़, NIT और नहर पार बसे हुए गांव और शहर की कनेक्टिविटी अच्छी होगी।
इसी के साथ बता दें कि कैल गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ गया है। क्योंकि यहां पर भी इंटरचेंज बनाया गया है। जिस वजह से यहां से लोग हाइवे और एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर एंट्री और एग्जिट ले सकते हैं। इसके अलावा ये एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सेक्टर 30 एत्मादपुर, सेक्टर 28, खेड़ी पुल के पास, सेक्टर 18-17, BPTP पुल के पास, तिगांव पुल, सेक्टर 2 IMT पुल के पास और सेक्टर 62 में बनाए जाएगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…