स्मॉर्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों के बाद यहां के स्कूलों में भी जल भराव होने लगा है। दरअसल इन दिनों ग्रेटर फरीदाबाद के बुढैना गांव के राजकीय स्कूल में जल भराव हो रखा है, जिस वजह से यहां के छात्रों का पढ़ना मुश्किल हो गया है। छात्रों का आरोप है कि स्कूल के पास की सड़क नीची होने की वजह से अक्सर स्कूल में जोहड़ का पानी भर जाता है।
ऐसे में प्रशासन के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए स्कूल के छात्रों ने सड़क पर सुबह के 8 बजे से लेकर सुबह के 10 बजे तक, यानी कि 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में 300 से अधिक छात्र शामिल थे। इस बात की जानकारी जब फरीदाबाद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल को पता चली, तो उन्होंने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर प्रशासन को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम ने स्कूल में पंपिंग मशीन लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कर दिया।
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि,” स्कूल से पानी निकलने के बाद कक्षाएं दोबारा से शुरू कर दी गई है। प्रशासन जल्द ही इस समस्या का स्थाई निधन करेगा।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”जोहड़ ऊंचाई पर होने की वजह से और स्कूल नीचे जगह पर होने की वजह से स्कूल में पानी घुस जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्कूल को 12वीं तक मान्यता प्राप्त है, इस स्कूल में 600 से अधिक छात्र है। इसी के साथ बता दे की 2 दिन पहले ही छात्रों ने स्कूल में पानी भरने की सूचना दी थी। लेकिन अधिकारियों ने इस बात की सुनवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…