इस वक्त फरीदाबाद शहर की अधिकतर सड़कों पर गंदगी के ढेरों की वज़ह से गंदी बदबू आती हैं। ऐसे में जनता को इस गंदी बदबू से छुटकारा दिलाने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने एक प्लान बनाया है। अब अपने इस प्लान के तहत FMDA शहर की प्रमुख सड़कों के चारों ओर खुशबूदार पौधे लगाएगा। ताकि आते जाते वाहनों को गंदी बदबू की जगह खुशबू का अहसास हो।
वैसे FMDA के इस कार्य से 2 काम होगें पहला शहर की सड़कें महकेंगी, दूसरा शहर में हरियाली आएगी। बता दें कि इस कार्य के लिए FMDA के एनवायरनमेंट विंग ने 1 करोड़ 43 लाख रूपए का टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर के लिए टेक्निकल बीड भी शुरू कर दी गई है। अब लगभग एक महीने के अंदर अंदर ठेकेदार काम शुरू कर देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि FMDA यह कार्य इस लिए कर रहा हैं क्योंकि अभी हाल ही में इसने सेक्टर 15A,16A डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 15, 16 डिवाइडिंग, सेक्टर 12 में धर्मा ढाबा से इंडियन ऑयल वाली रोड,YMCA से बाईपास को जाने वाली रोड का निर्माण किया था। ऐसे में FMDA ने इन सड़कों के दोनों तरफ नाला बनाने के लिए 50 से अधिक पेड़ों को काटा था। अब इन कटे हुए पेड़ों की भरपाई करने के लिए FMDA खुशबूदार पौधे लगाएगा।
इस पर FMDA के EXEN देवेंद्र भड़ाना ने बताया कि, “इस कार्य के लिए 1 करोड़ 42 लाख 64 हज़ार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इस टेंडर में से सेक्टर 15A, 16A डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 15,16 रोड पर 50 लाख 13 हज़ार रूपये, धर्मा ढाबा से इंडियन ऑयल की सड़क पर 33 लाख 72 हज़ार रुपए, YMCA से बाईपास रोड पर 45 लाख 58 हज़ार रुपए, और प्याली चौक से आईसर चौक पर 14 लाख 21 हज़ार रुपए खर्च किए जाएंगे।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…