फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में जिला की बल्लभगढ़ व तिगांव मंडियो में सरसों की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो गई है। सरसों की खरीद को लेकर मंडियो में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर किए गए हैं तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना पूर्णत सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त ने किसानों व आढ़तियों का आह्वान किया है कि वे मंडियों में सरकार की हिदायतों की अनुपालना करें। सामाजिक दूरी हर हालत में बनाए रखनी हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक सरसों की एक हजार 552 किवंटल की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए कृषि विपणन बोर्ड, खाद्य आपूर्ति नियंत्रण विभाग, एफसीआई, हरियाणा स्टेट वेयर हाउस सहित अन्य सरकारी खरीद एजेन्सियों अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण लें.
ताकि खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के नियमों की अनुपालना के तहत ही बल्लभगढ़ और तिगांव मण्डियो में सरसों की खरीद की जा रही है। किसानों को हिदायत दी गई हैं कि वे मंडियो में फसल बेचने के लिए भीड़ के रूप में न आएं। उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का विवरण आॅनलाइन तक नहीं किया है, वे किसान अपने नजदीकी सीएचसी केंद्रों पर जाकर 19 अप्रैल तक फसल का पूरा ब्यौरा आनॅलाइन पंजीकृत करवा दें।
उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद पहले उन्हीं किसानों की जा रही है, जिन्होंने ने अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत करवाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान फसल की गलत सूचना का रजिस्ट्रेशन न करवाएं। अन्य प्रांतों से आने वाली फसलों की खरीद कतई नहीं की जाएगी। किसानों को दो शिफ्ट सुबह व दोपहर बाद मंडियों में फसल की बिक्री के लिए बुलाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक बल्लभगढ़ मण्डी में एक हजार 466 क्विंटल 50 किलो ग्राम और तिगावं मण्डी में 86 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…