फरीदाबाद के जो लोग पाली भांखरी टोल की जर्जर सड़क से परेशान हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास होने वाली है। क्योंकि इस ख़बर से आपकी सारी परेशानी दूर होने वाली है । दरअसल लोक निर्माण विभाग से मिली हुई जानकारी के अनुसार इस टोल रोड़ का निर्माण इसी महीने में होने वाला है। इस रोड़ के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 10 अगस्त को टेंडर जारी कर दिया है, अब बस सरकार से अनुमति मिलते ही इस रोड़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस रोड़ का 3 किलोमीटर का हिस्सा लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम बनाएगा। बाकि का बचा हुआ हिस्सा रिलायंस कंपनी बनाएगी, क्योंकि इस रोड़ पर से टोल टैक्स रिलायंस कंपनी ही वसूलती हैं। बता दें कि यहां की 200 मीटर तक सड़क की हालत काफी ज्यादा खराब है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जगह-जगह मोटे पत्थर फैले हुए हैं, बारिश के दिनों में इस सड़क पर जल भराव हो जाता है। जिस वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता हैं।
इसी के साथ बता दें कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन पिछले 6 सालों से यह सड़क जर्जर हैं। इस पर जलभराव रहता हैं, लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन प्रशासन इसकी मरम्मत ही नहीं करा रहा था। ऐसे में प्रशासन इस रोड़ की मरम्मत कराए इसके लिए पिछले 22 दिनों से समाजसेवी सतिंदर फागना की देख रेख में यज्ञ भी चल रहा हैं। लोक निर्माण विभाग के इस ऐलान के बाद से लगता है कि लोगों का यज्ञ सफ़ल हो गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…