फ़रीदाबाद की सुंदरता बिगाड़ने के लिए शहर में गंदगी इस क़दर फैली हुई है, जैसे हवा में मिट्टी के कण। इन दिनों आपको शहर के कौने-कौने में गंदगी के छोटे-छोटे पहाड़ दिख जाएगी। शहर में ये गंदगी कम थीं कि हाल ही में हुई बड़खल रेलवे ओवरब्रिज(ROB) की रिपेयरिंग ने इस गंदी को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
दरअसल इसकी मरम्मत के दौरान जो 50 टन मलबा निकला था, FMDA ने उसे कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन वेस्ट प्लांट में डालने की बजाए, ROB के नीचे बनी ग्रीन बेल्ट में ही डाल दिया है। जिस वजह से ग्रीन बेल्ट ही नहीं बल्कि शहर की सुंदरता भी ख़राब हो रहीं हैं। इस पर लोगों का आरोप है कि FMDA शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा हैं। वह NGT के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहा हैं। क्योंकि NGT के अनुसार खुले में मलबा डालना गैरकानूनी है।
इस पर FMDA के SDO HS खेड़ा का कहना है कि,”ROB के नीचे जो मलबा पड़ा है, उसे उठवाने के लिए एक कमिटी बनाने की सलाह दी गई हैं और अभी तक इस कमिटी का गठन नहीं हुआ है। यह कमिटी इस मलबे का रेट लगाएगी की यह मलबा कितने रूपए में बिकेगा।”
शहर के जो लोग गुरुग्राम के प्राचीन श्री शीलता माता मंदिर का मेला देखना चाहते…
शहर के जो लोग घूमने फिरने और पिकनिक मनाने के लिए सेक्टर 12 के लिए…
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल का पहला बजट…
अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के तौर…
इस बार के बजट सत्र में CM नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के झज्जर जिले…
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद अब सिर्फ औद्योगिक नगरी नहीं है, बल्कि चटोरो का भी शहर बन…