शहर में हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अपनी इस अनूठी पहल के तहत शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल परिसर और स्कूल परिसर के बाहर पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है। विद्यार्थियों ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 6767 पौधे स्कूल परिसर और 3839 पौधे घर के आस पास लगाए हैं।
विद्यार्थियों ने ये पौधे प्रिसिपल द्वारा निर्धारित की कई जगहों पर लगाए हैं। अब ये विद्यार्थियों आने वाले 4 सालों तक इन पौधों की देख रेख करेंगे, क्योंकि 12वी की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को इसके 5 अंक मिलेंगे। बता दें कि नर्सरी ने फ़रीदाबाद ब्लॉक में 10,606 पौधे भेजे थे, लेकिन मिलने में देरी होने की वज़ह से स्टूडेंट्स और टीचर्स ने अपनें पैसों से पौधे खरीदकर लगाए हैं।
इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल ने बताया कि,”नर्सरी से पौधे मिलने में थोड़ी देरी हुई थी, लेकिन बाद में सभी स्कूलों में पौधे भेज दिए गए थे। इसके बाद स्कूल परिसर और घरों के आसपास लगे पौधों की रिपोर्ट विभाग ने स्कूल प्रिंसिपलों से मांग ली गई है। क्योंकि शिक्षा विभाग की ओर से उन सभी छात्रों को 50 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिन्होंने पौधारोपण किया है।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…