साल 1976 में अरावली तलहटी के पास बसी और 434 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि अब जल्द ही उनकी कॉलोनी की सूरत बदलने वाली है। दरअसल इस कॉलोनी को संवारने का ज़िम्मा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने उठा लिया है, लेकिन कार्य योजना FMDA और नगर निगम साथ मिलकर बनाएगा, योजना तैयार होने के बाद ही हरियाणा सरकार बजट पास करेगी।
बता दें कि बीते सोमवार को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस बात की जानकारी विधायक सीमा त्रिखा को दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर ही वह सेक्टर 41, 42, 43, और ग्रीनफील्ड कॉलोनी को विकसित किया जा रहा हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर साल 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करनें के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अचानक से ग्रीनफील्ड कॉलोनी पहुंच गए थे, जिसके बाद उन्होंने वहां की जर्जर सड़कों, जलभराव आदि की समस्या को देखा था।
ग्रीनफील्ड कॉलोनी से वापस लौटने के बाद उन्होने 17 अक्टूबर साल 2022 को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान ही फरीदाबाद की निजी ग्रीनफील्ड कॉलोनी को नगर निगम के अधीन करने की घोषणा की थीं । लेकिन घोषणा के बाद भी नगर निगम ने यहां पर कोई काम नहीं किया था, जिसके बाद लोग अपने व्यक्तिगत हितों के लिए कोर्ट चले गए थे। जिस वजह से अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए FMDA इसकी हालत सुधारने का काम करेंगी।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…