वॉट्सएप पर नहीं पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने फिर जताया वायरलेस पर भरोसा
हाल ही में फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी श्री ओपी सिंह ने एक बार फिर पुलिस के इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए वायरलेस सिस्टम पर ही भरोसा जताया है और पुलिस विभाग ने अपनी सभी पीसीआर व थाने चौकियों में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त कर लिया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आंतरिक कम्यूनिकेशन के लिए भी फरीदाबाद पुलिस ने वॉट्सएप को ही कंट्रोल रूम के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो वॉट्सएप पर कम्यूनिकेशन उतना तेज नहीं था जितने की फरीदाबाद जैसे शहर में जरूरत है। बहुत बार तो वॉट्सएप मैसेज घंटों देखे ही नहीं जाते थे।
कई बार होता यह था कि मोबाइल चार्जिंग में लगा है और पुलिसकर्मी बाहर है, ऐसे समय में भी जरूरी संदेश बिन पढ़े रह जाते थे।
इस खामी को दूर करने और आंतरिक संदेशों को तुरंत संबंधित थानों चौकियों व राइडरों और पीसीआर तक पहुंचाने के लिए नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेश पर सभी वायरलेस सेट दुरुस्त किए गए हैं और संदेशों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…