शहर के तिलपत क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ो लोगों के लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि अब से उनकी यात्रा और भी ज्यादा सुविधाजनक होने वाली है। दरअसल हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो प्रबंधन ने सोमवार से बल्लभगढ़ से तिलपत तक के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू कर दी है। इस रूट पर बस सेवा शुरू करने के पीछे रोडवेज के अधिकारियों का दावा है कि, इस रूट पर यात्रियों की संख्या ठीक-ठाक रहेगी।
हालांकि पहले दिन जानकारी न होने की वजह से रोडवेज बस में यात्रियों की संख्या कम रही। बता दे कि तिलपत के लिए रोडवेज बस शुरू करने के साथ-साथ, डिपो प्रबंधन ने बल्लभगढ़ से अरूआ की ओर जाने वाली बस के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। अब से यह बस शाम के 5:30 बजे चलने की बजाय शाम के 6 बजे से चलेगी।
तिलपत रूट की और ज्यादा जानकारी देते हुए महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,”बल्लभगढ़ से तिलपत जाने वाली बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से सुबह 9 बजे शुरू होगी। सुबह 10 बजे तिलपत पहुंचने के बाद यही बस वहां से 10 बजे बल्लभगढ़ के लिए रवाना होगी। उसके बाद यह बस 11 बजे बल्लभगढ़ से पलवल के लिए रवाना होगी। उसके बाद फिर पलवल से बल्लभगढ और दोपहर करीब दो बजे फिर से तिलपत के लिए बस रवाना होगी।”
“यही बस वापस बल्लभगढ़ से मिंडकौला जाएगी और रात में वहीं रहेगी। उसके बाद वह बस सुबह 7 बजे मिडकौला से बल्लभगढ़ के लिए चलेगी। जो सीकरी, गदपुरी, पृथला, दूधौला, घतीर, किशोरपुर व सारौली के बीच चलेगी।
जानकारी के लिए बता दे कि तिलपत के लिए यह बस सेवा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कहने पर शुरू की गई है, क्योंकि रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम में तिलपत के लोगों ने उनसे यहां के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने रोडवेज फरीदाबाद के महाप्रबंधक लेखराज को आदेश दिए थे कि, वह सोमवार से तिलपत के लिए बस सेवा शुरू कर दे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…