शहर के लाखों वाहन चालकों के लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि जल्द ही उन्हें गड्ढों वाली सड़कों से निजात मिलने वाला है। दरअसल फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने ग्रेटर फरीदाबाद की 15 सड़कों को दुरुस्त करनें का ज़िम्मा उठाया है। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए FMDA ने खाका तैयार कर लिया है, अब बस टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है।
एक बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 180 से 360 दिनों के अंदर अंदर FMDA इन सड़कों को दुरुस्त कर देगा। बता दें कि FMDA न सिर्फ़ ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों को दुरुस्त करेगा, बल्कि कुछ सड़कों के किनारों पर साइकिल ट्रैक और ग्रीन बेल्ट भी बनाएगा। इसी के साथ बता दें कि FMDA इन सड़कों को दुरुस्त करनें में 44 करोड़ रूपए खर्च करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कें टूटी हुई है, इन सड़कों को दुरुस्त करनें का कई बार दिशानिर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। लेकिन प्रशासन इन पर पैच वर्क करा कर ही रह जाता हैं, जिस वज़ह से ये सड़के अभी तक टूटी हुई है। वैसे मिली हुई जानकारी के अनुसार FMDA ने अमोलिक चौक, एकार्ड अस्पताल, डीपीएस चौक, चंदीला चौक, BPTP चौक सहित अन्य 16 सड़कों का चयन किया गया है। इन्हें पेरिफेरी रोड बनाया जाएगा।
इस पर FMDA के SDO तरवीन सेहरावत ने बताया कि,”ग्रेटर फरीदाबाद की 15 सड़कों के निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। इस पर तकरीबन 44 करोड़ रुपये खर्च आने की उम्मीद है। स्वीकृति के लिए खाके को संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया गया है।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…