सरकार जिस वक्त नए प्रोजेक्ट्स लेकर आती है उस वक्त तो वह प्रोजेक्ट्स का प्रचार प्रसार खूब जोरों शोरों से करती है। लेकिन जब उन प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बात आती है, तो सरकार की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ जाती है। दरअसल साल 2017 में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़खल चौक से बाईपास तक की करीब 1.67 किलोमीटर लंबी सड़क को स्मार्ट सड़क बनाने की योजना तैयार की थी।
लेकिन योजना तैयार करने के 6 साल बाद भी स्मार्ट सड़क बनाकर तैयार नहीं हुई है। अभी भी कहीं पर फुटपाथ का निर्माण कार्य, तो कहीं पर ग्रिल लगाने का काम अधूरा पड़ा है। इतना ही नहीं सड़कों पर से पानी की निकासी के लिए नाले भी अभी तक नही बने हैं। बता दे कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साल 2018 में इन दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया था, वैसे इन सड़कों को जर्मन तकनीक से बनाया जा रहा है।
इसी के साथ बता दे कि इन सड़कों का अभी तक निर्माण कार्य पूरा ना होने का कारण विभागों के आपसी ताल मेल में कमी और सड़क किनारे पर जगह जगह अवैध कब्जे का होना है। जानकारी के लिए बता दे की बड़खल स्मार्ट रोड कई कारणों से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का निवास और कार्यालय है। साथ ही कई सेक्टरों की कनेक्टिविटी भी इसी रोड से है। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद और सूरजकुंड जाने के लिए भी
इसी सड़क का प्रयोग किया जाता है।
बड़खल स्मार्ट रोड के अलावा ओल्ड फरीदाबाद से बाईपास को जोड़ रही स्मार्ट रोड की भी यही स्थिति बनी हुई है, उसका भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…