शहर के सभी कार्यालयों के कर्मचारी इन दोनों फिलहाल ड्यूटी के नाम पर सिर्फ बेईमानी कर रहे हैं, वह अपनी ड्यूटी ठीक ढंग से नहीं निभा रहे हैं। जिस वजह से आम जनता को काफी मुश्किलें हो रही है। बता दे कि इन दिनों शहर की सभी सड़कों, गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, तो वहीं कहीं पर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। इसके अलावा कई जगहों पर पीने के पानी की भी किल्लत है।
बता दे कि इन दिनों सेक्टर 55 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग गंदगी और पीने की पानी की किल्लत से जूझ रहे। वहां पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहां के लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी कॉलोनी में आते तो जरूर है, लेकिन सिर्फ नाम की सफाई करके ही चले जाते हैं। वहीं उन लोगों का पानी की समस्या को लेकर कहना है कि उनकी कालोनी में 3 दिन में केवल एक बार ही पानी सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा यहां पर बिजली कटौती भी 8-8 घंटे के लिए होती है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी इस समस्या के बारे में उन्होंने कई बार नगर निगम कमिश्नर और कई अन्य अधिकारियों से शिकायत की हुई है, लेकिन अभी तक उनकी शिकायत को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉलोनी में लगभग 17 हजार लोग रहते हैं, जिस वजह से यहां के लोगों को पानी की पूर्ति करने के लिए निजी टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। इसी वजह के चलते यहां के लोगों का आर्थिक नुकसान ज्यादा हो रहा है।
कॉलोनी की इस समस्या को लेकर नगर निगम के EXEN पद्म भूषण का कहना है कि,” रेनिवेल की लाइन नंबर तीन खराब होने के कारण सेक्टर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सफाई के लिए शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, यदि इसमें सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे है तो उनकी भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।”
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…