शहर के जो लोग पानी की किल्लत से परेशान है उनके लिए ये खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि नगर निगम जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान करने वाला है। दरअसल निगम एक बार फ़िर से अपनी 6 साल पुरानी योजना पर काम करनें वाला हैं। वह अपनी इस योजना के तहत शहर की काॅलोनियों में पेयजल की नई पाइप लाइन डालेगा और आधे अधूरे कार्यों को पूरा करेगा।
बता दें कि निगम इस योजना पर काम केंद्र सरकार की अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत करेगा। निगम इस काम पर करीब 32.22 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसी के साथ बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग की मंजूरी मिलते ही निगम कालोनियों में पानी की लाइन और 5 बूस्टर बनाएगा। वैसे निगम ने इस काम को पूरा करने का लक्ष्य 2 महीने रखा है।
निगम फिलहाल सूर्या विहार फेज एक और दो, बसंतपुर, नंबरदार काॅलोनी, सरस्वती एन्क्लेव, दीपावली एन्क्लेव, श्याम काॅलोनी, पंचशील, शिव कालोनी, आनंगपुर और SGM नगर सहित अन्य क्षेत्रों में काम करेगा। क्योंकि इन जगहों पर पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम पहले से ही का आधा-अधूरा पड़ा है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में निगम ने इस योजना के तहत ग्रेटर फरीदाबाद की कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के लिए KBR शिल्पा JV को ठेका दिया था। जिसके बाद साल 2020 में एजेंसी ने 92 करोड़ की लागत से काम शुरू भी दिया था। लेकिन काम शुरू करने के बाद एजेंसी ने गंभीरता न दिखाते हुए काम बीच में ही रोक दिया था। जिस वजह से अब एक बार फ़िर से निगम ने काम शुरू करने का फैसला लिया है। ताकि शहरवासियो की पानी की दिक्कत खत्म हो सकें।
इस पर और जानकारी देते हुए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता (अमृत) नितिन कादियान ने बताया कि,”कई काॅलोनियों में पेयजल संबंधी कार्य को पूरा करने की मंजूरी विभाग से मिल गई है। इस कार्य को रिस्क एंड कॉस्ट के आधार पर पूरा कराया जाएगा। करीब 32 करोड़ से होने वाले कार्य का टेंडर एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। निगम का प्रयास हैं कि बचे कार्य को जल्द पूरा कराया जाए। जिससे क्षेत्र में बेहतर पेयजल आपूर्ति हो सके।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…